Gambling in the forest”:जंगल में ताश की बाजी पलटी, लाखों का सामान जब्त – पढ़ें पूरी खबर…NV News

Share this

Bilaspur Crime:रतनपुर पुलिस ने ग्राम चपोरा चांपी बांध के पास जंगल में छापा मारकर जुआ खेल रहे 10 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से कुल ₹3,33,030 का सामान जब्त किया, जिसमें ₹83,030 नकद, 10 मोबाइल फोन, 5 मोटरसाइकिल, 52 पत्तों की ताश, एक कंबल और एक बोरी पानी पाउच शामिल है।

जानकारी अनुसार,थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस के पहुंचते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

• अमित कुमार वाल्मीकि (37)

•गोडपारा, शाहिद कुरैशी (45)

•खपरगंज, गुलशन नामदेव(34)

•मसानगंज, शहबाज खान (31)

•मध्य नगरी चौक, आशीष कुमार (35)

• तालापारा, नितेश नागदोने (33)

• अंबेडकर नगर, मोहमद सलीम शेख (42)

•तालापारा, गोलू कुमार उर्फ लक्ष्मीनारायण (34)

• मगरपारा, संतोष कुमार पांडेय (32)

•पुलिस लाइन, तथा शेख अतर हुसैन (42) ईदगाह चौक बिलासपुर।

बता दें थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम(Gambling Act)के तहत मामला दर्ज किया है।जब्त सामान को थाने लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share this