बीएसपी में लोहा चोर को CISF के जवान ने पकड़ा जाने पूरा मामला-NV NEWS

Share this

NV NEWS-दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट के अंदर से लोहा चोरी की यूं तो कई खबर सामने आई हैं, लेकिन बीती रात यहां एक अनोखी लोहा चोरी की घटना हुई। एक युवक ई-स्कूटर लेकर प्लांट के अंदर घुसा और वहां से 60 किलो लोहे की प्लेट चोरी कर ले जा रहा था। उसने अपना स्कूटर इस तरह से मॉडीफाइड कराया था कि लोहे की प्लेट स्कूटर के फुटरेस्ट के नीचे रख लिया और वो किसी दिखाई नहीं दीं।

आरोपी को बीएसपी सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ा और भट्टी पुलिस के हवाले किया। भट्टी पुलिस के मुताबिक आरोपी कमलेश ढीमर (37 साल) मरोदा सेक्टर का रहने वाला है। उसने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को मॉडीफाइड कराया था। उसने स्कूटर के फुट रेस्ट के नीचे के स्थान में होल कराकर काफी बड़ी जगह बनाई हुई थी। वह दूसरे युवक का गेट पास लेकर प्लांट के अंदर रात में घुसा। इसके बाद वहां से लोहे की प्लेट चोरी करके फुटरेस्ट के नीचे बने स्थान में जमाकर रखा। जब वह प्लांट के अंदर से बाहर निकल रहा था तो CISF के जवान ने उससे गेट पास मांगा। गेट पास दूसरे का होने से उसने उसे रोक लिया। सही जवाब न देने पर जवानों ने उसे वहीं बैठा लिया।

Share this