बिलासपुर नागपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त- नववर्ष न्यूज

Share this
N.V.News बिलासपुर: नागपुर से बिलासपुर के बीच 11 दिसंबर को शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन मवेशी से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया है. यह हादसा सोमवार को नागपुर से बिलासपुर जाते समय मूड़ीपार-परमालकसा स्टेशन के बीच हुई है. घटना में वंदे भारत ट्रेन के इंजन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।