नशे की रानी वसूली की क्वींस तक, राजधानी की कुख्यात लेडी डॉन,पढ़े पूरी हिस्ट्री…NV News 

Share this

NV News रायपुर/(Lady Don):रायपुर की अपराध भी दुनिया में महिलाओं की सक्रियता नई बात नहीं है। कभी रेलवे स्टेशन पर अक्का बाई का सिक्का चलता था, तो आज मोनिका-पूजा सचदेव, मुस्कान रात्रे, वृद्धि साहू और शबाना खान जैसी महिलाएं नशे से लेकर वसूली और हत्या तक में कुख्यात हो चुकी हैं। हाल ही में इंटीरियर डिजाइनर के भेष में सक्रिय नव्या मलिक की गिरफ्तारी ने इन महिला अपराधियों की करतूतों की यादें ताजा कर दीं।

अक्का बाई से शुरू हुआ खौफ:

करीब तीन दशक पहले रायपुर रेलवे स्टेशन पर अक्का बाई का दबदबा था। लोहा चोरी, जुआ-सट्टा और अवैध कारोबार में पुलिस तक उनसे पंगा लेने से बचती थी। हालांकि अब वे अपराध की दुनिया छोड़कर सामान्य जीवन जी रही हैं, लेकिन उनके नाम का खौफ लंबे समय तक बना रहा।

मोनिका-पूजा सचदेव,नशीली गोलियों का नेटवर्क:

कोतवाली और सिविल लाइन इलाके की मोनिका और पूजा सचदेव ने अपने परिवार के साथ अपराध जगत में कदम रखा। हत्या के एक मामले में जेल जाने के बाद भी उन्होंने अपराध से दूरी नहीं बनाई। मोनिका के जेल से छूटते ही उसने फिर से नशे का धंधा शुरू कर दिया और नशीली गोलियों का नेटवर्क खड़ा कर लिया। पुलिस ने उसे नारकोटिक एक्ट में दोबारा गिरफ्तार किया है। इन बहनों के सामने कई बार पुलिसकर्मी भी खौफ महसूस करते थे।

मुस्कान रात्रे,मौदहापारा की हिस्ट्रीशीटर:

मौदहापारा इलाके की मुस्कान रात्रे का जिलाबदर हो चुका है, लेकिन उसने अपनी गुंडागर्दी नहीं छोड़ी। वह चाकू लहराकर डराने, मारपीट करने और वसूली जैसे मामलों में बार-बार पकड़ी गई है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ युवकों ने उसकी पिटाई की थी। उस पर सूखा नशा, गोली और कफ सिरप के कारोबार में संलिप्त रहने के आरोप भी हैं।

आजाद चौक की बच्ची,हत्या से लेकर झूठे केस तक:

आजाद चौक इलाके में बच्ची नाम से मशहूर एक नाबालिग ने ईरानी गैंग के साथ नशे से शुरुआत की। बाद में उसने हथियारबंद गैंग बनाकर वसूली शुरू कर दी। इलाके में दहशत फैलाने के लिए युवकों की पिटाई के वीडियो वायरल करती थी। स्कूटी से रास्ता न देने पर उसने दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी। इसके अलावा झूठे दुष्कर्म के केस दर्ज कराकर भी वह कुख्यात हो चुकी है।

शबाना खान, युवतियों का वसूली गैंग:

टिकरापारा इलाके की शबाना खान ने युवतियों का गैंग बना रखा था। शहर के सूदखोर इन युवतियों से कर्जदारों से वसूली करवाते थे। पैसे न लौटाने वालों को गाली-गलौज और झूठे दुष्कर्म केस की धमकी दी जाती थी। इस काम के लिए बाकायदा पैसे लेकर लड़कियों को भेजा जाता था।

वृद्धि साहू,सोशल मीडिया पर खौफ का प्रदर्शन:

दलदल सिवनी की वृद्धि साहू गुंडागर्दी, नशे और अवैध कारोबार के लिए बदनाम है। वह ईरानी गैंग से भी जुड़ी रही है। अपहरण और आईटी एक्ट में दो बार जेल जा चुकी वृद्धि के खिलाफ मारपीट के कई केस दर्ज हैं। सोशल मीडिया पर उसके वीडियो वायरल हुए जिनमें वह चाकू लहराती, धमकियां देती और नशे का सेवन करती दिखी।

पुलिस की सख्ती:

रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई पुरुष और महिलाओं के भेद के बिना की जा रही है। नशे का कारोबार, वसूली और सूदखोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

रायपुर की महिला अपराधियों की यह लंबी फेहरिस्त दिखाती है कि अपराध की दुनिया में महिलाओं ने भी अपने पैर जमाए हैं। अक्का बाई से लेकर मोनिका-पूजा सचदेव और नव्या मलिक तक, हर दौर में कुछ नाम सामने आते रहे हैं। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन नशा और वसूली का यह कारोबार अब भी राजधानी में गहरी जड़ें जमाए हुए है।

Share this