दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, शराब के नशे में हुआ विवाद, पेट में घुसा दिया छूरा

Share this

N.V. न्यूज़ गरियाबंद : जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक कुर्रुभाटा में मर्डर हुआ है. जहां दोस्त ने दोस्त पर चाकू से कई बार हमला किया। इस हमले में मौके पर ही युवक की मौत हो गई. शराब पीने के बाद हुए विवाद के बीच घटना हुई है. मृतक का नाम नुतन ध्रुव बताया जा रहा है. लाश स्कूल के सामने मिली है. लाश को गरियाबंद स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. हत्या से गांव में सनसनी फ़ैल गई है.

शराब इसीलिए खराब है क्योंकि शराब का नशा चढ़ने के बाद इंसान को खुद पता नहीं रहता कि वह क्या कर रहा या कर दिया है। नशा ना दोस्ती देखता है और ना ही अपनापन। बीती रात गरियाबंद में भी ऐसा ही वाकया देखने को मिला, जहां दो दोस्त शराब पीने के बाद एक दूसरे पर टूट पड़े, बात ज्यादा बढ़ा तो एक ने चाकू निकालकर दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में युवक नूतन (30) की मौत हो गई। मामला गरियाबंद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त थे, देर रात दोनों शराब पीने के लिए स्कूल के पास मिले, दोनों मिलकर पहले जमकर शराब पी फिर किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगा मामला विवाद इतना बड़ा की हाथापाई पर आ गया, फिर आरोपी आकाश धुर्वे पास में रखें चाकू से मृतक पर हमला कर दिया। हमला के बाद घायल अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गया। हालांकि कोतवाली पुलिस कुछ घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या की ये वारदात गरियाबंद जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि यहां के ग्राम कुरूभाठा में 23 वर्षीय नूतन ध्रुव निवास करता हैं। मंगलवार की रात वह गांव के हाई स्कूल के पास पहुंचा था। यहां स्कूल के सामने नूतन ध्रुव और उसका साथी राकेश ध्रुव ने शराब का सेवन करने लगे। शराब पीने के दौरान ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। जिसके बाद तैश में आकर राकेश ध्रुव ने अपने ही साथी नूतन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में बुरी तरह से घायल नूतन ध्रुव को जब तक मदद मिल पाती, इतने देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वही घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।

उधर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी राकेश ध्रुव की तलाश शुरू की गयी। जिसे देर रात पुलिस टीम घायल हालत में गिरफ्तार किया हैं। गरियाबंद थाना स्टाफ ने बताया कि दोनों के बीच मारपीट की घटना होने के बाद आरोपी ने नूतन धु्रव पर जानलेवा हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। मारपीट में आरोपी राकेश ध्रुव को भी चोट आई हैं, जिसे उपचार कराने के बाद आज न्यायायल में पेश किया जायेगा।

 

Share this