निशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर १अप्रैल से पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में।

Share this

N.V मुंगेली – छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन के द्वारा निशुल्क ताइक्वांडो मार्शल आर्ट शिविर का आयोजन १अप्रैल से १५अप्रैल तक स्थानीय पुलिस ग्राउंड में प्रातः ६ से ७ बजे आयोजित होगी, छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी व महासचिव कमलेश राजपूत ने बताया कि छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो यूनियन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशन में स्कूल व कॉलेज व विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीण व शहरी खिलाड़ियों को आत्मरक्षा की कला से पारंगत करने व वूमेंस फॉर सेल्फडिफिंस प्रोग्राम के तहत आत्मरक्षा की कला ताइक्वांडो में राष्ट्रीय v अंतराष्टीय खिलाड़ियों को आगे लाने कोरोना काल के बाद २वर्षों के पश्चात पुन प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर के समाप्ति में सभी खिलाडियों को प्रमाण पत्र व उत्कृष्ट खिलाडियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जावेगा। मई माह में आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चयन भाग लेने का का अवसर प्रदान किया जवेगा प्रशिक्षण शिविर में किकिंग, फाईटिंग, सेल्फडिफेंस व ताइक्वांडो खेल की बारीकियों से अवगत कराया जावेगा।

शिविर से संबंधित अधिक जानकारी हेतु 9926139142 में संपर्क कर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 

Share this