Fraud news: जमीन और शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने का झांसा, आरोपी गिरफ्तार

Share this

जांजगीर-चांपा। Fraud news, जमीन खरीदी-बिक्री और शेयर मार्केट में निवेश कर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक फरार आरोपी को जांजगीर-चांपा पुलिस की साइबर टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) एवं 3(5) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

cyber crime Janjgir Champa, गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तरा कुमार साहू पिता स्वर्गीय ईश्वर प्रसाद साहू (52 वर्ष) निवासी बिलारी, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है।

ऐसे दिया गया ठगी को अंजाम

cyber crime Janjgir Champa, प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी राजेश कुमार साहू, निवासी वार्ड क्रमांक 12, बिलारी ने 14 नवंबर 2025 को थाना शिवरीनारायण में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि वर्ष 2023 में भूपेंद्र साहू ने जमीन खरीदी-बिक्री और उसके बेटे द्वारा शेयर मार्केट में निवेश से अधिक मुनाफा दिलाने का लालच दिया।

25 माह में ढाई गुना रकम लौटाने का झांसा देकर 30 नवंबर 2023 से 25 अगस्त 2024 के बीच प्रार्थी से कुल 1 करोड़ 88 लाख रुपये जमा कराए गए, जिसे आरोपियों ने छलपूर्वक हड़प लिया।

पहले ही हो चुकी है तीन आरोपियों की गिरफ्तारी

cyber crime Janjgir Champa, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के नेतृत्व में पुलिस पहले ही आरोपी भूपेंद्र कुमार साहू, हिरेंद्र कुमार साहू और सुरेंद्र कुमार साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज चुकी है।

साइबर टीम की घेराबंदी में पकड़ा गया फरार आरोपी

cyber crime Janjgir Champa, प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी उत्तरा कुमार साहू के संबंध में मुखबिर से सूचना मिलने पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक एवं प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा की टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद उसे 07 जनवरी 2026 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Share this