“Fraud case”:फर्जी वकील का खेल,महिला से लाखों की ठगी…NV News 

Share this

दुर्ग(छ.ग)। जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में खुद को वकील बताकर एक महिला से 5 लाख 38 हजार रुपए की ठगी करने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पीड़िता ने जमीन के बंदोबस्त में हुई त्रुटि को सुधारने के लिए किसी मदद की तलाश की थी। तभी आरोपी महिला ने वकील बनकर उससे संपर्क किया और समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिलाया।

जानकारी अनुसार,आरोपी ने दस्तावेज सुधारने और प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर अलग-अलग किश्तों में पीड़िता से कुल 5 लाख 38 हजार रुपए ले लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी काम नहीं हुआ, तो पीड़िता को शक हुआ और उसने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई।

बता दें,शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच शुरू की। वही तकनीकी व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी महिला की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया। जहा तलाशी में पुलिस को आरोपी के पास से एक वेगन-आर कार, मोबाइल फोन और ठगी की रकम से खरीदे गए सोने-चांदी के आभूषणों के बिल बरामद हुए।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने पहले भी किसी से इसी तरह की ठगी की है या नहीं। वही आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि पूरे नेटवर्क और रकम की वसूली की जा सके।

Share this

You may have missed