बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन निर्माण: 8 से 13 दिसंबर तक कई मेमू पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द, रेलवे ने जारी की सूची
Share this
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इसी क्रम में चांपा–खरसिया सेक्शन के बाराद्वार स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री–नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग का महत्वपूर्ण कार्य किया जाना है।
रेलवे द्वारा बताया गया कि इस तकनीकी कार्य के चलते 8 से 13 दिसंबर 2025 तक कई यात्री ट्रेनों के परिचालन पर सीधा असर पड़ेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने प्रभावित ट्रेनों की सूची जारी की है।
रद्द रहने वाली ट्रेनें:
68738/68737 बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
09 से 13 दिसंबर 2025 तक पूर्णतः रद्द
68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर
08 से 12 दिसंबर 2025 तक रद्द
68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
09 से 13 दिसंबर 2025 तक रद्द
रास्ते में समाप्त/प्रारंभ होने वाली ट्रेनें:
68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर
09 से 13 दिसंबर 2025 तक बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी
बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन में रद्द रहेगी।
68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू पैसेंजर
09 से 13 दिसंबर 2025 तक बिलासपुर से प्रारंभ होगी
झारसुगुड़ा–बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जांच कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
