Share this
NV News:- 30 पौवा देशी प्लेन मदिरा और महुआ शराब के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पचरी का विनोद मारकंडे अपने चिकन ठेला में एवं मोहन टंडन दानव तालाब के पास पीपल पेड के नीचे तथा संजय जोशी भीखू डडसेना के चिकन सेंटर के पास ग्राम पचरी में अवैध महुआ शराब बिक्री कर रहे है. जिस सूचना पर पुलिस स्टाफ घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया। और आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार
आरोपी के नाम गिरफ्तार आरोपी :- 01 विनोद मारकंडे पिता छगन लाल मारकंडे उम्र 19 साल साकिन भांठापारा पचरी, थाना पटेवा जिला महासमुंद छ.ग. 02 मोहन टंडन पिता विश्वदेव टंडन उम्र 26 साल साकिन पचरी, थाना पटेवा जिला महासमुंद छ.ग. 03 संजय जोशी पिता गोकुल जोशी उम्र 30 साल साकिन पचरी, थाना पटेवा जिला महामहासमुंद