पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब की पटियाला सीट से हारे, पंजाब में आप पार्टी बढ़त की ओर

Share this

पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पटियाला अर्बन सीट से चुनाव हार गए हैं. एक समय कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे अ‍मरिंदर ने सीएम पद से हटाए जाने के बाद अपनी पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था. उनकी और पूर्व अकाली नेता सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठजोड़ किया था. पंजाब के दो बार सीएम रहे ‘कैप्‍टन’ को आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी अजीत पाल सिंह ने शिकस्‍त दी.

पंजाब के विधानसभा चुनावों के अब तक के रुझान कई दिग्‍गजों के लिए चौंकाने वाले रहे हैं. राज्‍य के सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी इस समय अपनी दोनों सीटों भदौर और चमकौर साहिब पर पिछड़ रहे हैं जबकि अकाली दल के प्रमुख नेता प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल भी पीछे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने इन चुनावों में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सरकार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. ‘आप’ ने भगवंत मान को सीएम पद प्रत्‍याशी घोषित किया था.

पंजाब की सभी 117 सीटों के रुझान आ चुके हैं. आम आदमी पार्टी अब तक 90 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि सत्‍ताधारी कांग्रेस पार्टी केवल 18 सीटों पर आगे चल रही है. अकाली दल+ और बीजेपी+ का भी पंजाब विधानसभा चुनावों में बुरा हाल हुआ है. बसपा के साथ चुनाव लड़ रहे अकाली दल के छह सीटों पर बढ़त बनाई है जबकि बीजेपी+ को अब तक केवल दो सीटों पर बढ़त मिले हैं. अन्‍य दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

Share this