फुटू बना ज़हर! एक ही परिवार के 13 लोगो…NV News

Share this

NV News:- डौंडीलोहारा (छत्तीसगढ़)। ब्लॉक के ग्राम मुड़खुसरा में एक ही परिवार के 13 सदस्य जहरीली सब्जी खाने से फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, गांव के हल्बा परिवार ने पैरा में उगे ‘फुटू’ की सब्जी बनाकर खाई थी। सब्जी खाने के कुछ घंटे बाद ही परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी-दस्त और तेज पेट दर्द की शिकायत होने लगी।

परिजनों ने तुरंत सभी को डौंडीलोहारा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और हालात का जायजा लिया।

ग्रामीणों के मुताबिक, घर के पास पैरा के एक ढेर में फुटू उग आया था। महिलाओं ने इसे तोड़कर सब्जी बनाई थी। फुटू की मात्रा कम होने के कारण सभी ने थोड़ा-थोड़ा खाया, लेकिन खाना खाने के करीब दो घंटे बाद ही एक-एक कर सभी की तबीयत बिगड़ने लगी।

गनीमत रही कि परिवार के पुरुष सदस्य उस समय भोजन में शामिल नहीं थे, क्योंकि वे अपने-अपने काम में व्यस्त थे। इसी कारण वे इस जहरीली सब्जी के सेवन से बचे रहे। महिलाओं और बच्चों को इसका सबसे ज्यादा असर हुआ।

बीएमओ डॉ. विनोद चौरका ने बताया कि समय रहते मरीजों को अस्पताल पहुंचा दिया गया, जिससे स्थिति नियंत्रण में है। सभी की हालत अब स्थिर है और इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अनजान या जंगली पौधों से बनी सब्जी खाने से पहले उसकी पहचान जरूर करें और सावधानी बरतें।

Share this

You may have missed