Share this
NV News अंबिकापुर Chaitra Ram Navami: चैत्र रामनवमी के अवसर पर रामगढ़ मेले में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। रामनवमी पर बुधवार भोर से यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। ऊंची पहाड़ी पर श्री राम जानकी मंदिर तक जाने श्रद्धालुओं को प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। सीढ़ियों पर लगातार जाम लग रहा है।नवरात्र के अवसर पर सुबह चार बजे भोर से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का सीढ़ियों पर चढ़ना जारी है। लगभग 650 सीढ़ी चढ़कर लोग श्री राम जानकी मंदिर पहुंच कर राम – सीता के दर्शन व पूजन कर रहे हैं।
(Chaitra Ram Navami) नवरात्रि के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना मंदिर में लगा हुआ है। इस जगह पर प्रशासन एवं समिति के लोगों द्वारा श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए मेला स्थल सीता बेंगरा से राम जानकी मंदिर पहाड़ी तक बिजली, पानी ,स्वास्थ्य सुविधा सभी का खास ध्यान रखा गया है।अष्टमी एवं नवमी के अवसर पर अग्रवाल समाज एवं अन्य समाज के तथा सामाजिक संगठनों के लोगों द्वारा पानी एवं भंडारा की व्यवस्था की गई है । इसका भी लाभ लोगों को मिल रहा है विदित हो कि इस वर्ष सीढ़ी तक सड़क का निर्माण पूर्ण हो चुका है जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए रास्ता आसान हो गया है। लोगों को अब लगभग 650 सीढ़ियां ही चढ़नी पड़ रही है ।
भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय समिति द्वारा कुल पांच जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है जगह-जगह बैरियर लगाए गए हैं दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग व्यवस्थाएं हैं। सरगुजा कलेक्टर द्वारा मेला आयोजन से पूर्व तैयारी के संबंध में आवश्यक जायजा लगातार बैठक आयोजित कर लिया गया है।