Share this
N.V. न्यूज़ रायपुर : आज सुबह करीब पौने तीन बजे एनएच 30 पर बस व चारपहिया वाहन में भिड़ंत हो गई। हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया, घायल की अस्पताल ले जाते मौत हो गई। हादसे के तत्काल बाद बस ड्राइवर व कंडक्टर फरार हो गए, वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग किया गया, जहां गैस कटर से कार को काटकर 2 शवों को बाहर निकालना पड़ा।
मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही पायल ट्रेवल्स की बस सीजी 07 ई 9922 जो यात्रियों को लेकर जगदलपुर आ रही थी कि आसना के आगे मेटावाड़ा पुल के पास जगदलपुर की ओर से आसना की ओर जा रही कार जिसमें 5 युवक सवार थे , यात्री बस ने उसे अपने चपेट में ले लिया। हादसे में मौके पर ही 4 युवकों दिनेश सेठिया, सचिन सेठिया, गौतम, अकील की मौत हो गई, जबकि एक युवक अभिषेक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए महारानी अस्पताल लाया जा रहा था। तभी रास्ते उसकी मौत हो गई। मौके से बस चालक व परिचालक फरार हो गए है, वहीं युवकों के शवों को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर का उपयोग किया गया है, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया।
सीएम ने जताया शोक – ट्वीट कर लिखा – राष्ट्रीय राज मार्ग पर जगदलपुर- मेटावाड़ा के पास सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे। इस दुर्घटना में दिवंगत पुलिस कांस्टेबल अभिषेक सेठिया का यह वीडियो मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से देखा था। ॐशांति:
राष्ट्रीय राज मार्ग पर जगदलपुर- मेटावाड़ा के पास सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे।
इस दुर्घटना में दिवंगत पुलिस कांस्टेबल अभिषेक सेठिया का यह वीडियो मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से देखा था। ॐशांति: pic.twitter.com/qMeEWPJ3hA
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 19, 2022