Share this
NV News Chhattisgarh: जिले के अंतिम छोर में स्थित मझगवां गांव में स्थित एक किराना की Shop में देर रात आग लग गई। इससे दुकान में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं Shop में रखे सामान के साथ ही व्यापारियों को देने के लिए रखे गए नगदी भी जलकर खाक हो गया है। Shop में शाट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही हैं। साथ ही आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है।
जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र के गांव की मझगवां की घटना है। देर रात किराना की Shop में आग लग गई। दुकान में आग लगने की सूचना दुकान के मालिक को लगी तो वे दुकान में पहुंचे परतुं आग इतनी तेज लगी थी उनके Shop पहुंचने से पहले ही दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। पीड़ित किराना दुकान संचालक जमुना प्रजापति ने बताया कि वे रोज की तरह दुकान को बंद करके घर चले गए थे बाद में रात को आग लगने की सूचना पर वे दुकान पहुंचे परंतु उनके पहुंचने के पहले दुकान पूरी तरह से जल चुकी थी और दुकान के अंदर सारा सामान जलकर खाक हो गया।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वे दुकान में रखे किराना के सामान के साथ ही व्यापारियों को देने के लिए नगदी भी रखा था आग की भेंट चढ़ गया है। दुकान में शाट सर्किट से आग लगने संभावना जताई जा रही हैं। साथ ही आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है। वहीं पेंड्रा पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है।