जांजगीर में धान खरीदी केंद्र में आग: 40 गठान बारदाना जलकर खाक, कारण अस्पष्ट

Share this

जांजगीर। जिले में 15 नवंबर से धान खरीदी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन दूसरे ही दिन पामगढ़ ब्लॉक की सेवा सहकारी समिति लगरा शाखा में एक बड़ी आगजनी की घटना सामने आई। शुक्रवार सुबह अचानक खरीदी केंद्र में आग भड़क उठी, जिसके कारण वहां रखे लाखों रुपये मूल्य के करीब 40 गठान नए बारदानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

समिति कर्मचारियों की हड़ताल जारी होने के कारण खरीदी केंद्र में किसी की मौजूदगी नहीं थी। ऐसे में खाली पड़े परिसर में लगी आग की सूचना देर से मिली। जब तक आसपास के लोग पहुंचे, तब तक आग की लपटें तेज हो चुकी थीं और बारदानों का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो चुका था।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की और घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन घटना ने खरीदी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्राधिकृत अधिकारियों के जिम्मे खरीदी की जिम्मेदारी होने के बावजूद केंद्र में सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं होने की बात भी सामने आ रही है।

Share this