CG bilaspur महिला इंस्पेक्टर पर अपहरण मामले में एफआईआर दर्ज…NV news

Share this

CG NEWS: बिलासपुर। बिलासपुर में होली के दिन एक युवक को अगवा करने की कोशिश में पुलिस ने महिला इंस्पेक्टर, उसके भाई समेत साथियों पर केस दर्ज कर लिया है। पूरी घटना का CCTV वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया। वीडियो में दिख रहा है कि ये लोग युवक को ले जा रहे थे, इसी दौरान कार का दरवाजा खुल गया और वह काफी दूर तक घसिटता रहा। होली के दिन सड़क पर कार खड़ी करने को लेकर पूरा विवाद हुआ था। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। गोकुल नगर निवासी विवेक चतुर्वेदी ने IG ऑफिस में पदस्थ महिला इंस्पेक्टर किरण राजपूत और उसके भाई के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट की शिकायत एसपी रजनेश सिंह से की थी। पीड़ित ने शिकायत में बताया था कि वह सड़क पर कार खड़ी कर दोस्तों के साथ होली खेल रहा था। इसी दौरान महिला इंस्पेक्टर किरण राजपूत का भाई डॉ दुर्गेश सिंह वहां आया और कार हटाने के लिए कहा। हाथ धोकर कार हटा देने की बात कहने पर वह मारपीट करने लगा। उसके साथ उसके दो भांजे भी थे, उन्होंने भी मारपीट की।

Share this