रायपुर में करणी सेना अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत पर FIR: पुलिस अधिकारियों को वीडियो में धमकाना पड़ा भारी

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस अधिकारियों को वीडियो जारी कर धमकी देना छत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत को महँगा पड़ गया। सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर के समर्थन में बनाये गए वीडियो में शेखावत ने पुरानी बस्ती थाने के टीआई और एसएसपी के घर में घुसने तक की बात कही थी, जिसके बाद शनिवार को मौदहापारा थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

वीडियो वायरल होने के बाद टीआई योगेश कश्यप ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपी वीरेंद्र सिंह तोमर और उसके भाई रोहित सिंह तोमर के खिलाफ पुलिस द्वारा प्रार्थियों की शिकायत पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों को थाना निगरानी बदमाश की श्रेणी में रखा गया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के घर में सर्च वारंट लेकर तलाशी भी ली थी।

TI योगेश कश्यप ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में डॉ. राज शेखावत ने पुलिस अधिकारियों को खुलेआम धमकी दी है, जिसके बाद उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई।

SSP की प्रतिक्रिया:-

रायपुर SSP डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने कहा कि करणी सेना अध्यक्ष राज शेखावत के खिलाफ दर्ज केस के संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर के समर्थन में कोर्ट परिसर में नारेबाजी और हंगामा करने वालों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस ने संकेत दिया है कि वीडियो में दिखने वाले सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।

 

Share this