वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट, नौकरीपेशा और किसानों को राहत की उम्मीद…NV news

Share this

NV News:- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश करेंगी। सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट भाषण शुरू होगा, जिस पर पूरे देश की नजर टिकी है। हर वर्ग राहत की उम्मीद कर रहा है। वहीं, देश के 2047 तक विकसित बनाने के लक्ष्य पर सरकार का फोकस हो सकता है।

बजट में सीनियर सिटीजन को लेकर ऐलान की उम्मीद है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आयुष्मान योजना के विस्तार के संकेत दिए थे। अब माना जा रहा है कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को इस योजना में शामिल करने का ऐलान हो सकता है।

आम आदमी को बजट से कई उम्मीदें हैं। माना जा रही है कि सरकार नौकरीपेशा को टैक्स में कुछ राहत दे सकती है। हर बार की तरह किसानों, महिलाओं और युवाओं को लेकर कई जाने वाले घोषणाओं पर नजर रहेगी।

Share this