Share this
NV News:- जशपुर, पत्थलगांव के गोढ़ीकला स्थित मनीष फूड प्रोडक्ट के नए प्लांट में सोमवार तड़के शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. आग लगने से करोड़ों की मशीन जलकर खाक हो गई. आग पर लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका
बता दें कि, पत्थलगांव के गोढ़ीकला स्थित मनीष फूड प्रोडक्ट के नए प्लांट में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपये की आधुनिक तकनीक की मशीनें जलकर खाक हो गई है. इस प्लांट के चौथी मंजिल पर अचानक आग की लपटें देख कर चौकीदार ने घटना की सूचना दी थी। घटना के समय प्लांट में काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन हादसे में किसी के भी घायल और जनहानि की घटना नहीं हुई है। इस आग से चार मंजिला इमारत का आधा हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।
वहीं इस घटना के बाद 3 फायर ब्रिगेड की मदद से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. प्लांट प्रबंधन का कहना है कि आग की घटना में करोड़ों रुपये की मशीनें पूरी तरह जल कर खाक हो गई है. संभवतः शार्ट सर्किट से आग की घटना हुई है.