इंजेक्शन से डरकर महिला बच्ची को लेकर पेड़ पर चढ़ी कूदने और पोती को नीचे फेकन की दी धमकी..NV News

Share this

‌NV News Bilaspur (Woman Afraid of Injection) बिलासपुर: बीमार पोती को डाक्टरों द्वारा इंजेक्शन देने का विरोध करते हुए महिला बच्ची को लेकर पेड़ पर चढ़ गई। वहां मौजूद लोगों ने समझाईश देकर महिला को उतारने का प्रयास किया। इस पर महिला पेड़ से कूदने और पोती को नीचे फेंक देने की धमकी देने लगी। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद महिला और बच्ची को सकुशल नीचे उतार लिया है।(Woman Afraid of Injection) महिला को समझाईश देकर बच्ची को स्वजन के हवाले किया गया है।

 

Woman Afraid of Injection: एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि कोटा क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपनी दाे साल की पोती की तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया है। उपचार के दौरान डाक्टर बच्ची को इंजेक्शन लगा रहे थे। महिला इसका लगातार विरोध कर रही थी। इसके बाद भी डाक्टर बच्ची का इलाज करने के लिए इंजेक्शन लगाने की बात कह रहे थे। इसी बीच महिला अपनी पोती को लेकर वार्ड से निकल गई। वह बच्ची को लेकर अस्पताल प्रांगण के ही नीम पेड़ पर चढ़ गई। इसकी जानकारी लगते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया।

अस्पताल के कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों ने महिला को (Woman Afraid of Injection) समझाईश देकर नीचे उतरने के लिए कहा। इस पर महिला ने पेड़ से कूद देने की धमकी दी। इधर अस्पताल के कर्मचारियों ने पेड़ पर चढ़ने का प्रयास किया तो महिला बच्ची को नीचे फेंक देने की धमकी देने लगी। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

(Woman Afraid of Injection) इस पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। साथ ही घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। इस पर फायर ब्रिगेड के जवान भी मौके पर पहुंचे। जवानों ने महिला को समझाईश देकर नीचे उतरने कहा। इस बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पेड़ के पास लगा दिया गया। जवान किसी तरह उपर पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले बच्ची को नीचे उतारा। इसके बाद महिला को नीचे लाया गया। इस बीच पुलिस की टीम चार घंटे तक परेशान होती रही।

Share this