Farmer Called Road Block: अकाल व सूखे की आशंका एवं अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने दी रायपुर रोड पर चक्काजाम की चेतावनी- NV News

Share this
N.V.News मुंगेली: मुंगेली जिला(Mungeli District)के धपई सबस्टेशन (Sub Station) अंतर्गत चिरहुला फीडर में लगातार अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज और 1 फेस काटने से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लो वोल्टेज के कारण गर्मी व मच्छर से लोग सो नही पा रहे, पीने के लिए पानी की समस्या हो रही, किसानों के खेत सूखे पड़ गए हैं जिससे किसानों को अकाल व सूखे की चिंता सता रही है, जिससे किसानों में काफी आक्रोश है जो किसान लगातार बिजली बिल(Bijali Bill) पटा रहे हैं उनको उनको जरूरत के अनुसार बिजली नही मिल रही।
ज्यादा पावर का पावर ट्रांसफार्मर लगाने की मांग:
बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा धपई सबस्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर(Transformer) को कम पावर का होना बताया जा रहा है जिससे लगातार ओवरलोड होना बताया जाता है, जिससे किसानों द्वारा मांग किया गया कि सबस्टेशन के पॉवर ट्रांसफार्मर को ज्यादा पावर का लगाया जाए
नया फीडर की मांग:
धपई सबस्टेशन अंतर्गत 4 फीडर है जिसमें सबसे बड़ा चिरहुला फीडर(Feeder) है और इस फीडर में अधिक गांव होने के कारण अत्यधिक बिजली की परेशानी रहती है, इसलिए घोरपुरा, पुरान व आवासपारा को अलग फीडर बनाने की मांग की गई
आवेदन सौपने वालों में प्रमुख रूप से पुरान जनपद पंचायत सदस्य रघुराज प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत पुरान के ग्राम प्रधान आलोक सिंह परिहार, हर्षवर्धन सिंह परिहार चिरहुला, बृजेश सिंह परिहार घोरपुरा, भवानी सिंह औंराबांधा, उपसरपंच घोरपुरा विनय साहू, आत्मा साहू, पंकज साहू, थानु साहू आदि शामिल रहे। 7 दिनों में समाधान नहीं होने पर रायपुर रोड के चिरहुला में चक्काजाम किया जाएगा।