हत्या की आशंका ने अंतिम संस्कार रोका: बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर….

Share this

NV News बालोद, छत्तीसगढ़ | 
जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खड़ेनाडीह में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जहां एक बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की करंट लगाकर हत्या कर दी। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब अंतिम संस्कार की जल्दबाज़ी पर ग्रामीणों को संदेह हुआ और शव पर गहरे घावों के निशान दिखाई दिए। हत्या की साजिश इतनी शातिर तरीके से रची गई थी कि मृतक के घरवाले भी कुछ समय तक धोखे में रहे।

मृतक मनोहर निर्मलकर (63) की बहू गीता निर्मलकर (30) का प्रेम प्रसंग पड़ोसी गांव के संगीतकार लेखराम निषाद (45) के साथ चल रहा था। गीता गांव की सेवा मंडली में भजन गाने जाती थी, जहां उसकी मुलाकात लेखराम से हुई। लेखराम उसे हारमोनियम सिखाने के बहाने अक्सर रात में उसके घर आने लगा। महिला का पति गौकरण निर्मलकर इस संबंध से अनभिज्ञ या सहमत था, लेकिन ससुर मनोहर को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। उन्होंने इसका विरोध करना शुरू किया, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगे।

ससुर की आपत्तियों और गाली-गलौज से तंग आकर गीता और लेखराम ने 29 जून को साजिश रच डाली। योजना के अनुसार, 16 जुलाई की रात करीब 12 बजे जब मनोहर सो रहा था, तब उसे करंट देकर मार डाला गया। अगले दिन सुबह गीता ने गांववालों को बताया कि मनोहर शराब पीकर साइकिल से गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। घर में मातम का माहौल बना और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गईं।

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में लेखराम की जल्दबाज़ी ने ग्रामीणों को संदेह में डाल दिया। उसने शव के अंतिम संस्कार में जल्दी मचाई और बिना मृतक के परिजनों के पहुंचने के शव को मुक्तिधाम पहुंचा दिया। लेखराम ने लकड़ियां पहले से भिजवा दी थीं और ग्रामीणों से कहने लगा कि रात में मौत हुई है, इसलिए तुरंत अंतिम संस्कार करना चाहिए। यह रवैया गांववालों को खटक गया।

अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान जब शव को चिता पर लिटाया जा रहा था, तब कपड़ा हटने पर शरीर पर गहरे घावों के निशान दिखे। महिलाओं ने हल्दी लगे शरीर को देखकर भी सवाल उठाए थे, जिसका जवाब गीता ने गिरने से लगी चोट बताकर दिया था। लेकिन अब ग्रामीणों को पूरा यकीन हो गया कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और गीता से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। प्रेमी लेखराम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि मनोहर की हत्या करंट देकर की गई थी।

यह घटना न केवल एक पारिवारिक कलह का दुखद अंजाम है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे सामाजिक मर्यादा और नैतिकता की सीमाएं पार कर अपराध तक पहुंच जाती हैं। पुलिस ने मामले में हत्या की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है और दोनों आरोपितों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

Share this