Share this
NV NEWS-सरगुजा – सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुआर पारा गांव में पिता ने लाठी-डंडे से पीटकर अपने ही 18 वर्षीय पुत्र की हत्या कर दी. सरगुजा पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
बता दें, कि सुआर पारा निवासी 18 वर्षीय युवक शिव पैकरा का रक्त रंजिश शव घर में पड़ा हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर बतौली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
वहीं जांच दौरान पुलिस को पता चला कि, मृतक शिव पैकरा का उसके पिता रामजीत पैकरा के बीच पूर्व में भी विवाद हुआ था. बीते दिन अपने दोस्तों के साथ घूम कर मृतक शिव पैकरा अपने घर पहुंचा जहां उसके पिता के साथ किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने लाठी-डंडे से पीटकर अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर घटना में उपयुक्त लाठी-डंडे को जब्त कर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.