खाद की कालाबाजारी से परेशान किसान, समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Share this

NV News मुंगेली, 15 जुलाई 2025  समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ द्वारा आज जिले में किसानों को हो रही खाद की गंभीर समस्या को लेकर अपर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि पूरे मुंगेली जिले में खाद की भारी किल्लत चल रही है, जिससे किसान बेहद परेशान हैं।

संघ ने आरोप लगाया कि सरकार हमेशा यह दावा करती है कि वह किसानों के साथ खड़ी है, लेकिन आज किसानों के लिए खाद की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती बन गई है। बाजारों में कालाबाजारी चरम पर है और किसानों को अधिक दामों पर खाद खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ के जिला अध्यक्ष  जलेश्वर साहू, महामंत्री श्री मनोरंजन साहू, जिला उपाध्यक्ष  श्याम मुकुंद साहू, एवम् ब्लॉक अध्यक्ष  महावीर साहू प्रमुख रूप से शामिल रहे। साथ ही किसान संघ के सदस्य  दुर्गेश एवं जनपद पंचायत के सदस्य  साहू जी भी उपस्थित रहे।

संघ ने प्रशासन से मांग की कि खाद की आपूर्ति को तत्काल सुचारू किया जाए, कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई हो और किसानों को राहत दी जाए। प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Share this