Farmer suicide attempt: सिस्टम की चुप्पी ने तोड़ा किसान का हौसला, कीटनाशक पीकर की आत्महत्या की कोशिश

Share this

NV News कोरबाः Farmer suicide attempt, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र स्थित कोरबी गांव से एक बेहद चिंताजनक और व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाला मामला सामने आया है। यहां धान बिक्री के लिए टोकन नहीं मिलने से परेशान एक किसान ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश कर ली। किसान की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है।

Farmer suicide attempt, परिजनों ने बताया कि किसान पिछले करीब डेढ़ महीने से धान बेचने के लिए टोकन पाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसने कई बार पटवारी और तहसील कार्यालय के चक्कर लगाए, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। टोकन जारी न होने से किसान लगातार मानसिक तनाव में था।

लगातार उपेक्षा बनी बड़ा कारण

Farmer suicide attempt, परिजनों का कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई न होने और बार-बार निराशा मिलने के कारण किसान पूरी तरह टूट चुका था। इसी मानसिक दबाव में आकर उसने यह अत्यंत दुखद कदम उठाया।

सांसद ने अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल

Farmer suicide attempt, घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत अस्पताल पहुंचीं और पीड़ित किसान से मुलाकात कर उसका हालचाल जाना। उन्होंने किसान के परिजनों से भी बातचीत कर पूरी स्थिति की जानकारी ली।

प्रशासन पर गंभीर आरोप

Farmer suicide attempt, सांसद ज्योत्सना महंत ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र की लापरवाही के चलते किसान मानसिक दबाव में आकर ऐसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं।

जांच और कार्रवाई की मांग

Farmer suicide attempt, सांसद ने प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई और किसान इस तरह की पीड़ा का शिकार न बने।

यह घटना न सिर्फ एक किसान की पीड़ा को उजागर करती है, बल्कि धान खरीदी व्यवस्था और प्रशासनिक संवेदनशीलता पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

Share this

You may have missed