Share this
NV news:- janjgir news जांजगीर चांपा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लू लगने से किसान जयपाल राठौर Farmer Jaipal Rathore (50) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेत में रबी फसल को हार्वेस्टर Harvester से कटा रहा था। तेज धूप के कारण खेत में ही बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल District Hospital लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।