Share this
NV News:- कन्फ़ेड्रेशन आफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिलासपुर इकाई द्वारा दो मार्च दिन शनिवार को करबला रोड स्थित यश पैलेस में एक शाम बिलासपुर पुलिस परिवार के नाम का आयोजन किया जा रहा हैं। प्रख्यात कामेडियन हप्पू सिंह, डा. जीतू व राजा/रेंचो इसमें शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त तैयारी चल रही है।
कैट के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम शाम पांच बजे से आठ बजे तक कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्यतः बिलासपुर कमिश्नर शिखा राजपूत,कलेक्टर अवनिश शरण और एसपी रजनेश सिंह मुख्य अतिथि होगे इसके साथ ही बिलासपुर शहर के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सपरिवार शामिल होंगे।इस दौरान उनके मनोरंजन व समा बाधे रखने और सभी को हंसी से
लोट पोट करने के लिए मशहूर कलाकार हप्पू सिंह “हप्पू की उल्टन पल्टन” भाभी जी फ़ेम,डा. कम तांत्रिक “डॉ जितु” भाभी जी घर पर फ़ेम और राजा/रेंचो अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। कैट बिलासपुर सचिव हिरानंद जयसिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी ड्यूटी की वजह से अपने परिवार को पर्याप्त समय नहीं दे पाते इसलिए कुछ फुर्सत के पल वे अपने परिवार के साथ बिताये इसलिए यह कार्यक्रम एक शाम बिलासपुर पुलिस परिवार के नाम से कराया जा रहा है,वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कैट प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा द्वारा की जाएगी। कैट बिलासपुर अध्यक्ष किशोर पंजवानी ने बताया की कार्यक्रम व्यवस्थित रहे इसलिए आमजन की एंट्री पास से ही रखी गई है जो कि निःशुल्क है। कैट के प्रांतिय उपाध्यक्ष व बिलासपुर
सचिव हीरानंद सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम सिर्फ और सिर्फ “बिलासपुर पुलिस परिवार व कैट परिवार के सदस्यों” के लिए ही रखा गया हैं,जिसमे किसी भी अन्य को प्रवेश नही दिया जाएगा।