CRPF जवान के नाम पर फर्जी कंपनी — इनकम टैक्स ने भेजा 10.51 करोड़ का नोटिस

Share this

जगदलपुर। बस्तर के छिनारी गांव से चौकाने वाली खबर आई है जहाँ सीआरपीएफ के जवान विशेष कुमार कश्यप के नाम पर कथित रूप से एक फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये का कारोबार दिखाए जाने का मामला सामने आया है। यह खुलासा तब हुआ जब आयकर विभाग की ओर से जवान को कुल 10 करोड़ 51 लाख रुपए के लेन-देनों का नोटिस मिला।

जानकारी के अनुसार, जवान को नोटिस प्राप्त होते ही शक हुआ और उन्होंने तुरंत बकावण्ड थाना में तहरीर दी। प्राथमिक शिकायत में कहा गया है कि अज्ञात लोगों ने उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग कर एक कंपनी पंजीकृत कराई और उसी कंपनी के नाम पर भारी आर्थिक गतिविधियाँ दर्ज की गईं।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 318(4) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही बस्तर की साइबर यूनिट भी इस मामले की जांच में सक्रिय हो गई है। प्रारंभिक पड़ताल में अधिकारियों को ऐसे संकेत मिले हैं जिनके अनुसार फर्जीवाड़े के तार कोलकाता तक जुड़े हो सकते हैं — इस दिशा में भी तलाशी और रिकॉर्ड क्रॉस-चेक किए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि जांच में पैन-कार्ड और कंपनी रजिस्ट्रेशन के दस्तावेजों की सत्यता, संबंधित बैंक लेन-देनों का मार्ग और जिन खातों के माध्यम से पैसे आये-गये, उन खातों की प्रवाह-सूत्रों की पड़ताल की जाएगी। दोषियों का पता लगते ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय जनता में इस खबर ने चिंता फैला दी है और अधिकारियों से शीघ्र न्याय व जवाबदेही की माँग उठ रही है। मामले की आगे की विकास रिपोर्ट प्राप्त होते ही अपडेट जारी किया जाएगा।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुडने के लिए यहां क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JjBYiATAA0EL5MreRdjONG?mode=r_t

Share this

You may have missed