Factory Fire News: इंडस्ट्रियल एरिया की फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग, एक मजदूर झुलसा, दूसरा लापता
Share this
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में सोमवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि पूरे इलाके में काले धुएं का घना गुबार फैल गया और ऊंची-ऊंची लपटें दूर से ही नजर आने लगीं। इस हादसे में एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि एक अन्य कर्मचारी के आग में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर-डी में स्थित फैक्ट्री के गोदाम में रखा फर्नीचर, लकड़ी, प्लाई और मशीनें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
हादसे में रितेश नामक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे तत्काल एंबुलेंस के जरिए सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बर्न केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं फैक्ट्री कर्मचारी अभिजीत सूर्यवंशी आग लगने के बाद से लापता है। उसकी तलाश के लिए पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने से पहले फैक्ट्री परिसर से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया था। इसके बाद तारपीन तेल के टैंकर वाले हिस्से में अचानक आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। आग के दौरान कई तेज धमाकों की आवाज भी सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री में लकड़ी की पॉलिश के लिए तारपीन तेल का उपयोग किया जाता था, जो अत्यंत ज्वलनशील होता है। इसके भंडारण के लिए बनाए गए टैंकर से ही आग की शुरुआत होने की आशंका है। शॉर्ट सर्किट या किसी चिंगारी के संपर्क में आने से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन आसपास की अन्य फैक्ट्रियों को भी खाली करवा दिया है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार जारी हैं।
