राहुल को बोरवेल से निकालने में जुटा पूरा प्रशासन, अब मुख्यमंत्री ने भी दिखाई संवेदनशीलता

Share this

NV News :-     जांजगीर-चांपा जिले में सूखे बोरवेल में गिरे 11 साल के राहुल को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान पिछले लगभग 24 घंटे से चल रहा है। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसे लेकर संवेदनशीलता दिखाई है। राहुल को सकुशल बाहर निकालने अभियान लगातर चल रहा है, जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को बाहर निकालने के लिए बोरवेल से कुछ दूरी पर एक समांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। बचाव कार्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और भारतीय सेना के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

 

राहुल को बचाने जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, एसपी विजय अग्रवाल के साथ 4 आईएएस, 2 आईपीएस, 1 एएसपी, 2 डिप्टी कलेक्टर,5 तहसीलदार, 4 डीएसपी,8 इंस्पेक्टर समेत रायगढ़, दुर्ग, बिलासपुर से भी बचाव दल जी जान से इस अभियान में लगा हुआ है।

 

साथ ही पुलिस के करीब 120 जवान बचाव कार्य में लगे हुए हैं ।

इसके अलावा 32 एनडीआरएफ, 15 एसडीआरएफ और सेना के जवान दिन रात एक किये हुए हैं ।

500 अधिकारियों/कर्मचारियों की फ़ौज कर रही है राहुल की वापसी का मार्ग प्रशस्त

 

मशीनों का लिया जा रहा है सहारा

राहुल को सकुशल निकलने के लिए आधुनिक मशीन सहारा लिया जा रहा है, 4 पोकलेन, 6 जेसीबी, 3 फायर ब्रिगेड, हाइड्रा, स्टोन ब्रेकर, 10 ट्रैक्टर, होरिजेंटल ट्रंक मेकर जैसी मशीनों से काम लिया जा रहा है ।

Share this