बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ — बड़े नक्सली लीडर्स के मारे जाने की खबर, SP ने की पुष्टि

Share this

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ भोपालपटनम थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क इलाके में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस एनकाउंटर में कई बड़े नक्सली लीडर्स के मारे जाने की खबर है, हालांकि अब तक मारे गए नक्सलियों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक (SP) ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षाबलों की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। क्षेत्र में अभी भी रुक-रुककर गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

नक्सल विरोधी अभियान तेज़:-

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में ऐलान किया था कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा कर दिया जाएगा। उनके इस ऐलान के बाद से ही छत्तीसगढ़ समेत नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन और तेज़ कर दिया गया है।

अब तक सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कई बड़े नक्सली मारे जा चुके हैं, जबकि कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है। गृहमंत्री शाह के मुताबिक, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस जाल को खत्म करने के लिए लगातार समन्वय में काम कर रही हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार:-

भोपालपटनम के जंगलों में सुरक्षाबलों की विशेष टीम द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया था। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू की, जिसके जवाब में जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

संभावना है कि:-

मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है और पुलिस का कहना है कि इलाके में और भी नक्सलियों के छिपे होने की संभावना है। मृत नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

Share this

You may have missed