रिश्ते को किया शर्मसार, 41 साल के जीजा ने नाबालिग साली से कि छेड़छाड़, जाने क्या है पुरा मामला

Share this
NV News:– जांजगीर चांपा के जैजैपुर में रिश्ते को शर्मसार करने वाला ममला सामने आया है, जिसमें 41 साल के आरोपी जीजा ने अपनी नाबालिक साली की अस्मत लूटने की कोशिश है, जानकारी के मुताबिक मामला 31 मई का बताया जा रहा है, जब अपनी छोटी बहन के साथ घर मे थी उस समय इसका जीजा दिल कुमार चंद्रा निवासी ओडेकेरा इनके घर आया था।
पीड़िता अपने घर में खाना बना रही थी तब उसका जीजा रसोई कमरे में जाकर बुरी नियत से जबरदस्ती पीड़िता को पीछे से पकड़ लिया पीड़िता द्वारा विरोध करने पर उसके हाथ को पकड़कर खींचने लगा तब पीड़िता हाथ छुड़ाकर घर से बाहर निकल गयी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के घर तत्काल दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी दिल कुमार चंद्रा निवासी ओडेकेरा उम्र 41 वर्ष निवासी ओडेकेरा थाना जैजैपुर को दिनांक 1 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
इन धाराओं में ममला दर्ज
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध कमांक 91 / 22 धारा 354, 454 भादवि, 08 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्व किया गया ।