Elephant Attack : हाथी के पैरों तले कुचलकर महिला की मौत, पुरुष हुआ घायल भागकर जान बचाया..NV News 

Share this

NV News Elephant Attack In Raigarh: रायगढ़ वन मंडल के तमनार वन परिक्षेत्र में तड़के हाथी के हमले से महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। महिला को कुचलने के बाद हाथी ने एक पुरुष को भी अपने जद में लिया है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल है। आमघाट के सरपंच प्रेमसागर राठिया से मिली जानकारी के अनुसार, कालावती पति सुखसिंग राठिया उम्र करीबन 50 वर्ष ग्राम झिंगोल की रहने वाली है। महिला रोजना की तरह आज सुबह महुआ बीनने के लिए जंगल की ओर गई थी, उसके साथ गांव के कुछ महिला भी थी। इस बीच जंगल के अंदर पहाड़ की ओर चढ़ाई कर रहे थे, तभी पहाड़ से गांव की ओर गजराज आ रहा था। हाथी को देखकर कुछ महिलाएं अगल-बगल भागकर जान बचाने में कामयाब रहे,लेकिन कलावती हाथी के चंगुल में फंस गई, फिर महिला को हाथी ने पैरों तले कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद हाथी ने आगे बढ़ते हुए

करीब एक किलोमीटर दूर इसी वन परिक्षेत्र में एक पुरुष को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। जिसे उपचार हेतु तमनार अस्पताल भेजा गया है। घायल व्यक्ति आमघाट रहवासी बताया जा रहा है। जबकि हाथी के हमले से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग के मुताबिक 36 हाथी इस क्षेत्र में हैं। फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई है। दोनो टीम मौका मुआयना करते हुए हाथी की मूवमेंट पर नजर रखकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट चुकी है।

Share this