Election: स्वीप साइकिल रैली का आयोजन जिला प्रशासन, शहरो के सड़कों पर कलेक्टर और एसपी ने चलाई साइकिल..NV न्यूज

Share this

NV News बिलासपुर।Organizing cycle rally Bilaspur: रविवार की सुबह शहर के प्रमुख मार्गों का नजारा ही कुछ अलग था। जिले के कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह के साथ तमाम आला अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता संदेश देने साइकिल चलाई। स्वीप साइकिल रैली में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के लिए लोगों को जागरूक किया। इस स्वीप साइकिल रैली(Organizing cycle rally) का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से आइडीबीआइ बैंक द्वारा किया गया। रैली आत्मानंद स्कूल प्रताप चौक से शुरू होकर देवकीनंदन चौक, कोतवाली चौक, गांधी चौक, शिव टाकीज चौक, पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, सत्यम चौक, आंबेडकर चौक और पुलिस पेट्रोल पंप से होते हुए स्व. लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में समाप्त हुई।

 

(Organizing cycle rally) रैली में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, वनमंडलाधिकारी सत्यदेव शर्मा, सीईओ जिला पंचायत आरपी चौहान, आइडीबीइ बैंक के डीजीएम अमिताभ बाजपेई, अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, बाइकर्स कम्युनिटी बिलासपुर के सदस्य, एनसीसी, युवा मतदाता सहित अन्य लोगों ने भाग लेकर मतदाता जागरूकता संदेश दिया।

 

शत-प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर ने दिलाई शपथ

कलेक्टर ने सभी को कार्यक्रम में मतदाता शपथ दिलाई।(Organizing cycle rally )लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने रंग-बिरंगे गुब्बारे भी आसमान में छोड़े गए। रैली के बाद स्व. लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि मतदान का ये अधिकार हमें कठिन संघर्षों से मिला है। हमें इसका महत्व समझकर मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी के मत का समान महत्व है। हर एक वोट बेहद महत्वपूर्ण है इसका उपयोग हमें स्वयं कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने सभी से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की।

एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपना मतदान कर सभी सहभागी बनें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। निगम कमिश्नर और आइडीबीआइ के डीजीएम अमिताभ वाजपेयी ने भी इस अवसर अपने संबोधन में मतदान का आह्वान किया। कार्यक्रम में अतिथियों स्मृति चिन्ह भेंट किया गया साथ ही स्वीप कार्यक्रम में सहभागी बने एनएसएस, स्काउट और स्कूली छात्रों को सम्मानित किया गया।

Share this