Breaking News: BJP की शाखा बना चुनाव आयोग? कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने लगाए गंभीर आरोप- NV News
Share this
N.V.News नई दिल्ली: – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर पक्षपात के गंभीर आरोप लगाए हैं। एक प्रेस वार्ता में खेड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग अब एक स्वतंत्र संस्था की तरह नहीं, बल्कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक ‘शाखा’ की तरह व्यवहार कर रहा है।
पवन खेड़ा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से औपचारिक रूप से मिलने का समय मांगा था, लेकिन आयोग ने न केवल समय देने से इनकार किया, बल्कि यह कहते हुए अपमानजनक व्यवहार किया कि “जिस व्यक्ति के माध्यम से समय मांगा गया है, वह अनाधिकृत है।”
कांग्रेस नेता खेड़ा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमें चुनाव आयोग से मिलकर आभास हुआ कि हम गलत पते पर चले गए हैं। आयोग को अपनी इमारत में बैठने की जरूरत नहीं है। BJP का इतना बड़ा मुख्यालय है, वहीं एक फ्लोर लेकर बैठ जाएं।”
उन्होंने सवाल उठाया कि यदि चुनाव आयोग खुद ‘बिचौलिया’ बन चुका है, तो फिर विपक्षी दल सीधे BJP से क्यों न बात करें? उनका कहना था कि आयोग जैसी संवैधानिक संस्था का इस प्रकार सत्ताधारी दल के आगे झुकना लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है।
पवन खेड़ा ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “माफ कीजिएगा, लेकिन चुनाव आयोग किसी पार्टी का बिचौलिया नहीं हो सकता। सभी को अपने दायरे में रहकर काम करना होगा, यही लोकतंत्र की असली परिभाषा है।”
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “मैं पूरी विनम्रता से चुनाव आयोग को आगाह करता हूं कि सत्ता स्थायी नहीं होती। आज BJP है, कल कोई और होगा। ऐसे में किसी पार्टी की गुलामी करना देश के संविधान और लोकतंत्र के साथ विश्वासघात है।”
कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर विपक्षी दलों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। अब यह देखना होगा कि चुनाव आयोग इस तीखे बयान पर क्या प्रतिक्रिया देता है।
