चुनाव आयोग ने बढ़ाई SIR की तिथि: अब 11 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे आवेदन, नया शेड्यूल जारी

Share this

जांजगीर। चुनाव आयोग ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब मतदाता 11 दिसंबर तक अपने आवेदन जमा कर सकेंगे। आयोग ने पूर्व निर्धारित शेड्यूल को निरस्त करते हुए नया कैलेंडर जारी कर दिया है।

तिथि बढ़ोतरी का लाभ उन नागरिकों को मिलेगा जो अभी तक दस्तावेजों की तैयारी या आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे। पहले SIR की आखिरी तिथि 4 दिसंबर तय थी, जिससे केवल चार दिन ही बचे थे और कई जगहों पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

नए शेड्यूल के अनुसार अब सभी चरण संशोधित तिथियों के अनुसार पूरे किए जाएंगे:

नया संशोधित शेड्यूल

  • घर-घर सत्यापन (Enumeration Period): 11 दिसंबर 2025 तक
  • मतदान केंद्रों का पुनर्गठन: 11 दिसंबर 2025 तक
  • ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की तैयारी: 12 से 15 दिसंबर 2025
  • ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल का प्रकाशन: 16 दिसंबर 2025
  • क्लेम एवं ऑब्जेक्शन की अवधि: 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026
  • नोटिस, सुनवाई और सत्यापन: 16 दिसंबर 2025 से प्रारंभ

चुनाव आयोग ने साफ किया है कि इस विस्तार का उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करना है, ताकि आगामी चुनावों में निष्पक्ष और व्यापक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

Share this

You may have missed