चुनावी रंग: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भाजपा महापौर प्रत्याशी के चाय ठेले पर बनाई चाय

Share this

NV News:- रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में रायगढ़ नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान को समर्थन देने के लिए प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने एक अनोखा तरीका अपनाया।

मंत्री ओपी चौधरी शनिवार को जीवर्धन चौहान के चाय ठेले पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद चाय बनाई और चुनावी चर्चा भी की। इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए चौधरी ने लिखा, “यह लोकतंत्र की असली पहचान है, जिसमें एक साधारण चाय वाला भी महापौर बन सकता है।”

Share this