Share this
NV NEWS: Bilaspur। लोकसभा चुनाव में जिले में शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने स्वीप स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने भी दौड़ लगाई। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से पिंक प्ले ग्राउंड में स्वीप स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें 6 प्रकार के अलग-अलग खेल खेले गए। बास्केटबॉल,वालीबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, इंडोर बैडमिंटन और लॉन टेनिस में महिला खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया।
विजेता टीमों व खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। महिला एथलेटिक्स के लिए आयोजित 200 मीटर की रनिंग प्रतियोगिता में कलेक्टर ने भी दौड़ लगाई। उन्होंने व अन्य अधिकारियों ने बैडमिंटन भी खेला। कार्यक्रम में उपस्थित महिला खिलाडिय़ों, कर्मचारियों और दर्शकों को उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत योग व जुंबा एरोबिक्स के साथ की गई थी। कार्यक्रम में नगर निगम के कमिश्नर अमित कुमार, सीएसपी पूजा कुमार सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।