कोरबा में अलाव की चपेट में आकर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

Share this

कोरबा। छत्तीसगढ़ में नवंबर की शुरुआत के साथ ही कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। उत्तरी हवाओं के चलते तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे लोग अलाव और आग का सहारा लेने को मजबूर हैं। इसी बीच कोरबा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां अलाव की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

अलाव तापते समय लगी आग, बुजुर्ग की मौत:-

घटना कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र के ग्राम बड़मार की है। मृतक की पहचान 72 वर्षीय मंशीदास महंत के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम मंशीदास महंत अपने परिवार के साथ अलाव ताप रहे थे। इसके बाद परिवार के सदस्य सोने चले गए, लेकिन बुजुर्ग वहीं चटाई पर कंबल ओढ़कर सो गए।

सोते वक्त कंबल में लगी आग, 80% जले बुजुर्ग:-

रात में अचानक कंबल में आग लग गई, जिससे मंशीदास महंत पूरी तरह जल गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर परिवार बाहर आया, लेकिन तब तक बुजुर्ग 80 प्रतिशत जल चुके थे। परिजनों ने चादर की मदद से आग बुझाई और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

इलाज के दौरान अस्पताल में मौत:-

पहले प्राथमिक इलाज के बाद बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही जांच, मामले में आगे की कार्रवाई जारी:-

पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ठंड के मौसम में इस तरह की घटनाओं से सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है।

Share this