जहर सेवन के 10 दिन बाद बुजुर्ग की मौत,जानिए पूरी खबर…
Share this
धमतरी। कुरुद ब्लॉक के ग्राम बगौद में एक 78 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा जहर सेवन करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी चेतन राम पटेल ने करीब 10 दिन पहले अज्ञात कारणों से जहर खा लिया था, लेकिन इस बारे में किसी को नहीं बताया। वह लगातार बीमार रहने के बावजूद घर में ही पड़े रहे।
24 जुलाई को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगीं। परिजन उन्हें कुरुद के शासकीय अस्पताल ले गए। वहां जब बेटों ने कारण पूछा, तब चेतन राम ने बताया कि उन्होंने 10 दिन पहले ही जहर खा लिया था।डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत उन्हें धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
वही घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चेतन राम ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।