गोवा में कांग्रेस के आठ विधायक भाजपा में शामिल, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने “आपरेशन कीचड़” बोल बीजेपी पर बोला हमला- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News गोवा: गोवा में कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने दावा किया था कि कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.वैसे जुलाई की शुरुआत में भी माइकल लोबो सहित 5 विधायकों के बागी होने की चर्चा थी. बता दें कि एक तरफ तो कांग्रेस की इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, दूसरी तरफ गोवा में बड़ी टूट की खबर सामने आ गई. कांग्रेस पार्टी की यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 150 दिन में 3,570 किलोमीटर का सफर तय कर जम्मू कश्मीर में इसका समापन होगा।

गौरतलब है कि जुलाई में ऐसी खबरें थीं कि शीर्ष नेता दिगंबर कामत और माइकल लोबो सहित कम से कम छह कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल होंगे. कांग्रेस ने तब स्पीकर से कामत और लोबो को दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित करने के लिए कहा था।

उस समय कांग्रेस अपने कम से कम सात विधायकों को अपने पास रखने में कामयाब रही, जबकि अन्य ने भी कोई ऐसा कदम नहीं उठाया. पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं होने वाले चार लोगों में – लोबो और कामत के अलावा – केदार नाइक और लोबो की पत्नी दलीला लोबो शामिल थे. कांग्रेस ने विपक्ष के नेता के पद से माइकल लोबो को हटा दिया था. उन्होंने इस साल की शुरुआत में चुनाव से ठीक पहले भाजपा से कांग्रेस में आए थे।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर बीजेपी पर साधा निशाना:

सुना है #भारत_जोड़ो_यात्रा से बौखलाई भाजपा ने गोवा में “ऑपरेशन कीचड़” आयोजित किया है।
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो…
जो भारत जोड़ने के इस कठिन सफ़र में साथ नहीं दे पा रहे, वो भाजपा की धमकियों से डर कर तोड़ने वालों के पास जाएँ तो यह भी समझ लें कि भारत देख रहा है।

Share this