स्कूली बच्चों को बांटे शैक्षणिक सामग्रियां, ‘प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन -N.V न्यूज़

Share this

NV न्यूज़, मुंगेली। अक्सर लोग अपना जन्मदिन अपने चाहने वाले लोगों के साथ मनाना पसंद करते हैं। अपनी खुशियां उनके साथ बांटते हैं। लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं जो अपनी खुशियां दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाकर महसूस करते हैं। ऐसा ही एक संस्था है ‘प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन‘ संस्था। इस संस्था के सदस्य रामकिंकर परिहार और विनय गोयल जिनका आज जन्म दिवस के साथ साथ निखिल वैष्णव का वैवाहिक दिवस भी था। इन्होंने अपना जन्मदिन छोटे-छोटे विद्यार्थी बच्चों के साथ मनाया और उपहार स्वरूप बच्चों में जूते, शैक्षणिक सामग्रियां, टाई और बेल्ट वितरित किये।

शहर के मध्य में स्थित ठक्करबापा प्राथमिक सरकारी विद्यालय में पढनें वाले बच्चे बेहद गरीब परिवार से आते है ,कुछ समय पहले संस्था के सदस्यों का इस स्कुल में दो बच्चों का एडमिशन कराया था। इस दौरान उन्होंने देखा कि बहुत से बच्चों के पास जरूरी सुविधाएं नहीं है। बच्चें पढाई में तो आगे हैं पर आथिँक रुप से कमजोर हैं, ज्यादातर बच्चों के पैर में ना जुते थे ना चप्पल और ना टाई बेल्ट थे।

स्कूल के प्राचार्य के द्वारा संस्था से सहयोग की बात कही थी, जिसके बाद प्रयास संस्था द्वारा जन्म दिवस के अवसर पर नन्हे बच्चों को उपहार स्वरूप जरूरी सामग्रियां भेंट की। बच्चों में मिठाई जी बंटवाया गया।

रामकिंकर ने कहा…सच मे आज उत्सव का दिन था। और सच्ची खुशी कहा जा सकता है। इस खुशी को इन बच्च़ों के साथ रहकर ही महसुस किया जा सकता है। छोटे छोटे बच्चों के चेहरे में हंसी और उत्साह देखकर दिल गद-गद हो गया।

प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन  ऐसी संस्था है जो गरीब, आदिवासी, बच्चों और जरूरतमंद लोगों की सहायता करता है। इस संस्था द्वारा सुदूर ग्रामीण अंचलों पर पहुंचकर जरूरी सेवाएं प्रदान करता है। अब तक इस संस्था से हजारों लोग जुड़ चुके हैं। संस्था का मूल उद्देश्य जरूरतमंदों तक पहुंच कर उनकी सहायता करना और किसी भी गरीब बच्चों के पढ़ाई में गरीबी बाधा ना आए ये प्रयास करना है ।

Share this