Education news: सरकारी स्कूल का शिक्षक शराब के नशे में पहुंचा स्कूल, कैमरे के सामने कबूली गलती
Share this
Education news, अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखंड से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी प्राथमिक स्कूल का शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया। हैरानी की बात यह रही कि उसी शिक्षक के भरोसे पहली से पांचवीं कक्षा तक के मासूम बच्चे स्कूल में मौजूद थे।
Ambikapur school teacher drunk: प्रधान पाठिका छुट्टी पर, दूसरा शिक्षक नदारद
जानकारी के अनुसार मैनपाट ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल बालक वंदना में दो शिक्षक पदस्थ हैं। घटना के दिन स्कूल की प्रधान पाठिका छुट्टी पर थीं, जबकि दूसरा शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा। ऐसे में नशे में धुत शिक्षक राज प्रताप सिंह के जिम्मे पूरे स्कूल के बच्चे थे।
Ambikapur school teacher drunk: ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मीडिया
जब ग्रामीणों को शिक्षक के नशे में होने की जानकारी मिली तो उन्होंने स्थानीय पत्रकारों को इसकी सूचना दी। मीडिया टीम जब स्कूल पहुंची तो शिक्षक की हालत देख हर कोई हैरान रह गया।
Ambikapur school teacher drunk: कैमरे के सामने कबूली शराब पीने की बात
मीडिया के कैमरे के सामने शिक्षक राज प्रताप सिंह ने शराब पीने की बात स्वीकार की। उसने कहा कि उसने मात्र 20 रुपये की आधा गिलास महुआ शराब पी है। इसके बाद शिक्षक ने अपनी गलती मानते हुए कैमरे के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और माफी मांगी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Ambikapur school teacher drunk: बीईओ ने कही कड़ी कार्रवाई की बात
मामले पर मैनपाट विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) योगेश शाही ने कहा कि वीडियो में शिक्षक स्वयं शराब सेवन की बात स्वीकार कर रहा है। ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिक्षक के खिलाफ पहले भी शराब पीने की शिकायत मिल चुकी थी, जिस पर नोटिस जारी किया गया था और सीएससी से रिपोर्ट भी मंगाई गई थी। बीईओ ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों से विभाग की छवि खराब होती है और इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
