Education News: 38 शिक्षक निलंबित, शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई से मचा हड़कंप

Share this

कांकेर | Education News, कांकेर जिले में शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष घोषित किए गए शिक्षकों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। विभागीय आदेशों की अनदेखी करते हुए लंबे समय तक नई पदस्थापना पर योगदान नहीं देने वाले 38 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से पूरे शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है।

युक्तियुक्तकरण के बाद भी नहीं दी ज्वाइनिंग

Teacher Suspension News, शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में शिक्षकों के संतुलित समन्वय और संसाधनों के बेहतर उपयोग के उद्देश्य से युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया लागू की गई थी। इस प्रक्रिया में कई शिक्षक अतिशेष की श्रेणी में आए थे, जिन्हें नई पदस्थापना दी गई थी।

जुलाई 2025 तक मिला था समय

Teacher Suspension News, विभाग ने सभी अतिशेष शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि वे जुलाई 2025 तक अपनी नई पदस्थापना पर अनिवार्य रूप से ज्वाइन करें। इसके बावजूद जनवरी माह तक कांकेर जिले में 39 शिक्षकों ने योगदान नहीं दिया।

अवमानना पर शिक्षा विभाग की सख्ती

Teacher Suspension News, बार-बार निर्देशों के बावजूद आदेशों की अवहेलना को गंभीर मानते हुए शिक्षा विभाग ने 38 शिक्षकों के निलंबन का आदेश जारी कर दिया। कार्रवाई की जद में आए शिक्षकों में 29 महिला शिक्षक भी शामिल हैं।

महकमे में बढ़ी हलचल

Teacher Suspension News, इस सख्त कदम के बाद शिक्षा विभाग में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। शिक्षक वर्ग में इस कार्रवाई को लेकर चिंता और असंतोष का माहौल देखा जा रहा है, वहीं विभाग इसे अनुशासन बनाए रखने के लिए जरूरी कदम बता रहा है।

Share this

You may have missed