शिक्षा मंत्री की सख्त समीक्षा बैठक: लापरवाही पर फटकार, सवाल-जवाब के दौरान बीईओ बेहोश होकर गिरे
Share this
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने गुरुवार को बिलासपुर प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में संभाग स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) और विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) मौजूद रहे। मंत्री ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मंत्री यादव ने कहा कि सरकारी स्कूलों के परिणामों में सुधार लाने के लिए शिक्षकों और अधिकारियों को छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण प्रतिशत बढ़ाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक में कुछ अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर मंत्री ने कड़ी नाराज़गी जताई और उन्हें तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए। इसी बीच, सवाल-जवाब के दौरान कोटा विकासखंड के बीईओ अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। बैठक में मौजूद अन्य अधिकारियों ने उन्हें तुरंत संभाला।
सूत्रों के अनुसार, मंत्री यादव विकासखंड की कई महत्वपूर्ण जानकारियों को लेकर बीईओ से प्रश्न पूछ रहे थे, जिसके दौरान यह घटना हुई।
मंत्री ने कहा कि हाल ही में जारी किए गए दिशा-निर्देश न केवल शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने में मदद करेंगे, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन निर्देशों का सही क्रियान्वयन होने पर सरकारी स्कूलों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
शिक्षा विभाग में हाल ही में सामने आए घोटाले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री यादव ने स्पष्ट कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम कर रही है। किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
