Education Department Corruption: जांच में खुला राज, पूर्व सरपंच पति और महिला प्राचार्या पर FIR
Share this
बिलासपुर | Bilaspur School Scam News, बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड अंतर्गत बेलतरा स्थित शासकीय हाई स्कूल के नव निर्मित भवन से महंगी निर्माण सामग्री निकालने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच के बाद पुलिस ने पूर्व सरपंच पति और स्कूल की तत्कालीन महिला प्राचार्या को आरोपी बनाया है। मामले में थाना रतनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
बिना अनुमति उखाड़ी गई सरकारी सामग्री
Public Property Damage Act, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार, 28 जुलाई 2025 को शासकीय हाई स्कूल बेलतरा के नए भवन से—
- दरवाजे
- खिड़कियां
- लोहे की ग्रिल
- रोशनदान
- चैनल गेट
- फर्श के पत्थर सहित अन्य महंगी सामग्री
को बिना किसी शासकीय अनुमति और सूचना के उखाड़कर बाहर ले जाया गया। इस दौरान स्कूल भवन को भी गंभीर नुकसान पहुंचाया गया।
करीब 2.87 लाख रुपए की संपत्ति को नुकसान
Public Property Damage Act, जांच रिपोर्ट में निकाली गई सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 87 हजार रुपए आंकी गई है। जांच में यह भी सामने आया कि निकाली गई सामग्री का उपयोग किसी अन्य स्थान पर किया गया, जिससे शासकीय संपत्ति को सीधा आर्थिक नुकसान हुआ।
जांच में उजागर हुई दोनों आरोपियों की भूमिका
Education Scam, प्रारंभिक और विभागीय जांच के दौरान पूर्व बेलतरा सरपंच पति रामरतन कौशिक और शासकीय हाई स्कूल की तत्कालीन महिला प्राचार्या कावेरी यादव की भूमिका सामने आई। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख है कि दोनों ने आपसी सहमति से शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाई।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
Education Scam, इन तथ्यों के आधार पर थाना रतनपुर में आरोपियों के खिलाफ—
- बीएनएस की धारा 427 (संपत्ति को नुकसान)
- धारा 34 (साझा आपराधिक मंशा)
- लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3
के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अखबारों से खुला मामला, फिर हुई विभागीय जांच
Government Property Damage, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने बताया कि यह अनियमितता समाचार पत्रों और विभागीय प्रतिवेदनों के माध्यम से सामने आई थी। इसके बाद कराई गई प्रारंभिक जांच में शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला स्पष्ट हुआ।
74 पेज के दस्तावेज, कई जांच रिपोर्ट संलग्न
Ratanpur Police FIR News, शिकायत के साथ कुल 74 पृष्ठों के दस्तावेज संलग्न किए गए थे। इनमें—
- लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर
- कलेक्टर बिलासपुर के टीएल आदेश
- रतनपुर के कार्यकारी प्राचार्य की जांच रिपोर्ट
का हवाला दिया गया है।
महिला प्राचार्या पहले ही हो चुकी हैं निलंबित
Government Property Damage, उल्लेखनीय है कि इसी मामले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा महिला प्राचार्या कावेरी यादव को निलंबित करने का प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए डीपीआई ने उन्हें निलंबित कर दिया था।
पुलिस ने शुरू की विस्तृत जांच
Ratanpur Police FIR News, चूंकि मामला सीधे सरकारी संपत्ति से जुड़ा हुआ पाया गया, इसलिए विधिसम्मत पुलिस कार्रवाई आवश्यक मानी गई। इसी क्रम में थाना प्रभारी रतनपुर को प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन भेजा गया था। पुलिस अब पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
