Education: स्कूल के समय में संचालित कोचिंग संस्थाओं पर कार्यवाही की मांग, प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने DPI को लिखा पत्र…NV NEWS

Share this

 NV NEWS :RAIPUR ।राजधानी में स्कूल के समय संचालित कोचिंग संस्थाओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ)DPI को पत्र लिखा है। कुछ दिन पहले प्रदेश के दो स्कूलों की अनैतिक कार्यों में संलग्न होने के कारण सीबीएससी ने मान्यता रद कर दी है।

इधर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि रायपुर में कई कोचिंग संस्थान संचालित हैं। इन कोचिंग संस्थाओं में स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थी, जो कक्षा 11वीं और 12वीं के हैं, वे भी स्कूल के समय इन कोचिंग संस्थाओं में अपनी उपस्थिति दे रहे हैं, जो कि नियम के विरुद्ध है।

शासन को निर्देशित करना चाहिए कि वह स्कूल संचालन के समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं और 12वीं के बच्चों को प्रवेश न दें, क्योंकि बिहार में स्कूल के समय पर कोचिंग संस्थानों के संचालक पर रोक लग गई है।

 

Share this