पुलवामा हमले के दौरान सीआरपीएफ ने जवानों को ले जाने के लिए विमान मांगे थे, गृहमंत्रालय ने देने से मना कर दिया: पूर्व J&K गवर्नर सत्यपाल मलिक – नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने से पहले यहां के आखिरी राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने अपने एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. द वायर के वरिष्ठ पत्रकार करण थापर को दिए इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने दावा किया है कि पुलवामा हमले के दौरान सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय से विमान मांगे थे, जो नहीं दिए गए थे. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब बताया कि यह हमारी गलती से हुआ तो उन्होंने कहा कि तुम चुप रहो।

इंटरव्यू के दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा, ”सीआरपीएफ ने उनके लोगों को लाने-ले जाने के लिए एयरक्राफ्ट मांगा था, क्योंकि इतना बड़ा काफिला कभी रोड से नहीं जाता. होम मिनिस्ट्री से पूछा, उन्होंने देने से मना कर दिया.” उन्होंने आगे कहा, अगर मुझसे पूछते तो मैं एयरक्राफ्ट देता उनको, कैसे भी देता. पांच एयरक्राफ्ट की जरूरत थी सिर्फ. उनको एयरक्राफ्ट नहीं दिया गया।”

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक ने ये भी कहा, ” ने ये बात प्रधानमंत्री को बताई कि ये हमारी गलती से हुआ है. अगर हम एयरक्राफ्ट दे देते तो ये नहीं होता तो उन्होंने मुझे कहा कि तुम अभी चुप रहो।”

Share this