Durg violent clash: गरबा पंडाल में हंगामा, युवक घायल…NV News

Share this
दुर्ग/(Durg violent clash): रुआबांधा सेक्टर के गरबा पंडाल में शुक्रवार देर रात गरबा उत्सव के बीच माहौल अचानक बिगड़ गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और दुर्गा समिति के युवकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प तक पहुंच गया। इस दौरान एक युवक का सिर फूट गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी शनिवार सुबह लगभग 10:30 बजे सामने आई।
जानकारी अनुसार,गरबा कार्यक्रम चल रहा था तभी दो समूहों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस कुछ ही मिनटों में हाथापाई में बदल गई। दुर्गा समिति और बजरंग दल के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से टूट पड़े। मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके सिर में गहरी चोट आई। घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
सूत्रों का कहना है कि विवाद की शुरुआत गरबा पंडाल में बजने वाले गानों को लेकर हुई थी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गरबा कार्यक्रम में कुछ गानों पर आपत्ति जताई। इस पर दुर्गा समिति के युवकों ने विरोध जताया और मामला गरमा गया। दोनों पक्षों के बीच माहौल बिगड़ने से पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। कई लोग वहां से भाग खड़े हुए।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के कई युवकों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और पंडाल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि आगे किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गरबा उत्सव हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार राजनीति और संगठनों के टकराव ने माहौल खराब कर दिया। इलाके के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और विवाद पैदा करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों गुटों से पूछताछ कर रही है। प्रशासन का दावा है कि आगामी दिनों में गरबा उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।